Paperless Budget : Another step towards E-Governance, पहला राज्य कौन सा है?
दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में आप आदमी पार्टी काम करने की बात कहती रही और सत्ता में आई , अब दिल्ली की तर्ज पर ही पंजाब सरकार के वित्त मंत्री हरपाल चीम्मा की और से इस बार कागज रहित बजट पेश किया . इसकी घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 25 मई 2022 को की थी. उन्होंने इसे ई-गवर्नेंस की ओर बढ़ता हुआ कदम बताया . उन्होंने लिखा था कि इससे खजाने के करीब 21 लाख रुपये और 34 टन कागज बचेगा. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर लिखा कि पंजाबियों के नाम एक खुशखबरी है. हमारी सरकार ने फैसला किया है कि इस बार पंजाब सरकार का बजट कागज रहित (paperless) होगा... इससे खजाने के लगभग 21 लाख रुपये बचेंगे... 34 टन कागज बचेगा, . मतलब 814-834 के करीब पेड़ बचेंगे... Another step towards E-Governance. पेपरलेस बजट का मतलब क्या होता है? पहले बजट के कागजों का पुलिंदा होता था, अब बजट कागजरहित या पेपरलेस हो गया है. नई-नई तकनीक का असर बजट पर भी दिखने लगा है. पूरी दुनिया डिजिटल हो रही है तो बजट ने भी अपना स्वरूप बदल लिया है. इस बार बजट के कुछ कागज ही छपेंगे, बाकी पूरी तरह से पेपरलेस होगा और मोबाइल, कं...