बिहार विधानसभा चुनाव- इंतजार कीजिएगा पर्दा उठने वाला है!
अबकी दिवाली किसका निकलेगा दिवाला बिहार में जब भी चुनाव आते हैं देश की नज़र पूरी हर राजनितिक हलचल पर बनी रहती है. जैसे अर्जुन मछली की आंख पर निशाना लगा रहा हो ठीक वैसे ही बिहार के चुनाव भी सियासतदानो और हुक्मरानो के साथ-साथ राजनीती में खास रूचि रखने वालों के लिए भी अहम् होते हैं। वैसे भी मुल्ख में कोरोना काल चला हुआ है ऐसे में टीवी और सोशल मीडिया के साथ-साथ पत्र -पत्रिकाओं में बिहार का सियासी हाल ब्यान हो रहा है। साल 2020 के पहले छः महीने महामारी का शिकार हो गए और आने वाले 6 महीने बिहार के सियासी बहार में रंगे नज़र आएंगे। पर अबकी दिवाली किसका दिवाला राजनितिक तौर पर निकलेगा ये काफी रौचक रहेगा। वैसे हर दल पहले ही तरह अपनी सरकार बनाने का दवा ठोक रहा है. और ठोके भी क्यों न - पांच साल इंतज़ार के बाद अब मौका मिला है लेकिन अबकी बार प्रचार और जनता से संवाद में कहीं न कहीं कोई न कई बदलाव जरूर होगा -क्यूंकि जाहिर है की करोना काल जारी है और अब जनता की बारी है। देश की सत्ताधारी पार्टी ऑनलाइन जनसंवाद में व्यस्त है और दूसरी पार्टियां अन्य मसलों पर व्यस्त है :- चाहे वह चीन विवाद ह...