संदेश

सितंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

'निक्का जेया जोगी' पम्मी ठाकुर की आवाज़ में भजन रिलीज

चित्र
लोक भजन गायक पम्मी ठाकुर का कहना है कि देव भूमि में परवरिश और जन्म लेना उनके लिए सौभाग्य को बात है और भारत ऋषि मुनियों की धरती है लेकिन वर्तमान में हम अपने व्यस्तता और द्वेष में भगवान का नाम लेना भूल जाते हैं और खुद को शांत महसूस करता हूँ जब भी भगवान का नाम लेने का उन्हें मौका मिलता है और उनके द्वारा गए गए भजनों को जब लोग सुनते हैं तब सहज महसूस करते हैं। हिमाचल प्रदेश के लोक भजन गायक पम्मी ठाकुर की आवाज़ में नया भजन 'निक्का जेया जोगी' रिलीज़ हो गया है । दियोटसिद्ध श्री बाबा बालक नाथ जी की वंदना स्वरूप भजन को लोक गायक पम्मी ठाकुर ने जहां इसे कंठस्थ किया है वहीं इसके भजन को शब्दों की माला में भी खुद ही पिरोया है. 'निक्का जेया जोगी' भजन को जहां सीपी प्रोडक्शन के बैनर तले रिलीज़ किया गया है. वहीं इसके प्रोड्यूसर सुनील राणा और डायरेक्टर शुभम शर्मा हैं। बता दें कि सीपी प्रोडक्शन और टीम के साथ पम्मी ठाकुर पहले भी लोक भजन गा-फिल्मा चूके हैं। https://www.youtube.com/watch?v=oxBjEPDvj8o&feature=youtu.be आपको बता दें की एक साक्षत्कार में लोक भजन गायक पम्मी ठाकुर ने कहा था कि श्री...